Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबकि ग्रामीण दुर्गा चौक से थाना के तरफ हाईवा को आने के बात सोच रहे थे। पुलिस की इस कार्यशैली से वहां जुटे लोग काफी नाराज दिखे। लोगों का कहना था कि हाइवा चालक शराब के नशे में धूत था। लोगों ने बताया कि बाजार में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कारण हाइवा तेज रफ्तार में नहीं था। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। ठेला चालक राम अवध राम ने बताया कि वह कुछ हीं देर पहले ठेला लेकर वहां पंहुचा था तभी थाना की ओर से आ रहे हाइवा ने ठेले में ठोकर मार दी। घटना के समय वहां मौजूद बस चालक राजू व मुन्ना ने बताया कि हाइवा चालक शराब के नशे में था। उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। ठीक से अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा था।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद दिवा गश्ती में निकले एसआई कुंदन कुमार ने हाइवा चालक को हिरासत में लेकर पुलिस जीप में बैठाया। इसके बाद वे मोबाइल से बात करने लगे। कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया। लोगों का कहना था कि हाइवा संभवतः सड़क निर्माण कंपनी से जुड़ा हुआ है। वह सड़क निर्माण की सामग्री गिराकर दैतरा बाबा स्थान की ओर से आ रहा था और पुलिस से छुटकारा मिलते ही बक्सर की ओर तेज गति से निकल गया। घटना के समय मौजूद लोग हर गतिविधि का वीडियो भी बनाते दिखे। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा मामला होगा तो इस मामले की जांच कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।