Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके पास से 1 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, 1 वोटर कार्ड, 1 पैन कार्ड एवं 1560 बट थाई करेंसी, 411 यूएस डालर, 5 यूरो तथा 3800 रुपये भारतीय करेंसी बरामद किया गया है। इसके साथ ही उससे गहन पूछताछ की जा रही है। आपको बता दे की उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। पुलिस से बचने के लिए वह पिछले 8 वर्षो से बौद्ध भिक्षु के वेश में बोधगया के एक मोनास्ट्री में रह रहा था।
पूछताछ में उसने मोनास्ट्री का नाम नहीं बताया है एवं जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। उसने विभिन्न नामों से कई पासपोर्ट बना रखा था। बांग्लादेशी को गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। वह गया से बैंकाक जाने वाला था। गया पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल के क्रम में संदेह होने पर बौद्ध भिक्षु से पूछताछ की गई। इसके बाद पता चला कि वह बौद्ध भिक्षु नहीं बल्कि बांग्लादेशी है। पूछताछ के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी को मगध मेडिकल थाना पुलिस को सौंप दिया।