Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद बुधवार को उसका शव सनोखरा में एक झाड़ी से बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतक सुमित कुमार अपने घर का सबसे बड़ा पुत्र था। 8 फरवरी को वह घर से बाहर निकला था, किन्तु इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
वही मृतक सुमित कुमार के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अगर पुलिस समय पर इस मामले को संज्ञान में लेती, तो शायद सुमित की जान बचाई जा सकती थी। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने इस घटना के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। अब टीम हर एक बिंदु पर जांच कर रही है ताकि इस मामले की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। वही डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि मृतक सुमित कुमार 8 फरवरी को लापता हुआ था और अब उसका शव मृत अवस्था में बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।