Homeदुर्गावतीपुलिस ने डुमरी गांव से एक देशी कट्टा किया बरामद

पुलिस ने डुमरी गांव से एक देशी कट्टा किया बरामद

Bihar:  कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव से सोमवार की रात पुलिस के द्वारा एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। डुमरी गांव निवासी राजबंश रावत‌ के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। स्थानीय पुलिस को राजवंश रावत के द्वारा सूचना दी गई की मेरे पुत्र विजेंद्र रावत के द्वारा एक देसी कट्टा फेंका गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस डुमरी गांव पहुंची। जहां पर विजेंद्र रावत के द्वारा फेंका हुआ देसी कट्टा प्रस्तुत किया गया। पुलिस कट्टा को बरामद कर थाने ले आई। मामले  से सम्बंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि डुमरी गांव से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। राजवंश रावत के आवेदन पर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वादी राजवंश रावत पिता हरि लाल रावत सा0 डुमरी थाना दुर्गावती जिला कैमूर के सूचना के आधार पुलिस के पहुंचने पर उनके पुत्र विजेंद्र रावत के द्वारा फेंका हुआ देशी कट्टा प्रस्तुत किया गया जिसे बरामद कर अग्रिम करवाई की जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments