Homeनवादापुलिस ने अपहरण मामले में महिला डॉन सहित दो लोगो को किया...

पुलिस ने अपहरण मामले में महिला डॉन सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार

Bihar: नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर अपहरण कांड का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के सम्बन्ध में गुरुवार को एसपी कार्यालय में प्रेस   वार्ता कर एसपी अभिनव धीमान ने बताय की अपहरण कांड मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की सिरदला थाना एवं 112 पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जिसके बाद डायल 112 एवं सिरदला थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों एवं आसपास के लोगों से पुछताछ की तथा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इटेलिजेंस की मदद से अपहृत बच्चे को रजौली थानाक्षेत्र अंतर्गत अमावाँ बाजार से बरामद किया गया। जिसके बाद बच्चे की मां के बयान पर नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करके दो लोगों को गिरफ्तार किया।

इसी क्रम में कांड में संलिप्त 2 अभियुक्त को रजौली थानाक्षेत्र अंतर्गत अमावाँ बाजार से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे थाना परिसर लाकर सघन पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया। पुछताछ के उपरांत दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा दिया गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के अमवाँ गांव के सुरेश डोम का पुत्र चंदन डोम और दिलीप राजवंशी की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है। नवादा पुलिस को इस मामला में बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रेस वार्ता के दौरान रजौली के डीएसपी गुलशन कुमार भी उपस्थित रहे हैं।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments