Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
औराई व महिंदवारा थाना पुलिस के सहयोग से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास में छापेमारी चल रही है, दो अपराधियों को औराई पुलिस अपने केस में ले गई है बाइक लूटकांड का सरगना और उसके दो भाईयों को महिंदवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर तीनों गिरफ्तार हमलावरों समेत आठ-दस अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, महिंदवारा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि औराई थाना पुलिस के पुअनि रूपक कुमार के साथ औराई थानान्तर्गत जनार बांध के समीप काले रंग की बिना नंबर की अपाची बाइक चोरी के साथ छापेमारी में उमेश कुमार पिता नवल राय बरहेता महिंदवारा तथा राजेश कुमार उर्फ शोभित पिता राजेंद्र राय, बरहेता को पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम लोग विजय कुमार उर्फ गैंबलर के साथ मिलकर रेकी कर चौक-चौराहों पर बाइक लूटपाट करते हैं, गैंबलर महेशाफरकरपुर के वार्ड-4 निवासी रामशरण राय का पुत्र है, इसी सूचना के बाद गैंबलर की धर-पकड़ के लिए उसके घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा, घेराबंदी के बाद गैंबलर निकलकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे दोनों थानों की पुलिस ने पकड़ लिया, तभी गैंबलर को छुड़ाने के लिए उसके दो भाई नीरज कुमार, राहुल कुमार एवं आठ-दस अज्ञात लोग ने पुलिस टीम को घेर लिया।
गाली-गलौच करते हुए जानलेवा हमला किया लाठी-डंडा और रॉड से प्रहार कर दिया गैंबलर को छुड़ाने का काफी प्रयास किया इसके लिए हमलोगों का हथियार भी छीनने का प्रयास किया गया, गैंबलर ने सिपाही अमरजीत कुमार को जान से मारने की नीयत से उनकी गर्दन पकड़कर दबाने लगा, गैंबलर का भाई नीरज कुमार पीछे से आकर महिंदवारा थानाध्यक्ष की गर्दन दबा बैठा यह देखकर पुलिस बल ने उसको अपने चंगुल में ले लिया महिंदवारा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में उनके खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।