Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए बताया कि बीते रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की निजामुदीपुर इलाके में हथियार और कारतूस की होम डिलीवरी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर छापेमारी किया गया और एक युवक शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक के निशान देही पर निजामदीपुर इलाके में एक मकान में छापेमारी करते हुए तलाशी ली गई तो तो वहां से 12 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया वहीं तलाशी के क्रम में वहां खड़ी एक बुलेट मोटरसाइकल और बेलोरो से हथियार और 29 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
तलाशी के क्रम में बोलोरो गाड़ी से राजद का झंडा भी पाया गया है,एसडीपीओ ने बताया की छापामारी के क्रम में दो युवक शैलेश कुमार और विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक आरोपी विक्की कुमार मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पकड़े गए दोनों युवक का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।