Homeअररियापुलिस का खुलासा, जेल में रची गयी थी पत्रकार विमल की हत्या...

पुलिस का खुलासा, जेल में रची गयी थी पत्रकार विमल की हत्या की साजिश

Bihar: अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल यादव हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस के अनुसार सुपौल और अररिया जेल में हत्या की साजिश रची गयी थी, शनिवार को अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुपौल जेल में बंद रुपेश यादव और अररिया जेल में बंद क्रांति यादव ने अपने साथियों के साथ हत्या की साजिश रची थी, इन्हीं दोनों अपराधियों ने 2019 में पत्रकार के भाई गब्बू यादव की भी हत्या की थी, इस केस में विमल यादव इकलौते गवाह थे लेकिन गवाही देने से पहले ही उनकी हत्या करवा दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतक के पिता ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है पुलिस ने 4 आरोपियों विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, 2 आरोपितों रुपेश यादव और क्रांति यादव अररिया और सुपौल जेल में हैं जिन्हे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, 2 आरोपी फरार हैं, बताते चले कि अररिया में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे पत्रकार के घर पर चार की संख्या में अपराधी आए बदमाशों ने गेट के बाहर से विमल भैया कहकर आवाज लगाई जैसे ही उन्होंने गेट खोला अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी, पत्रकार विमल यादव वहीं गिर गए।

खून से लथपथ पत्रकार पर उनकी पत्नी की नजर पड़ी इधर गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण जुटने लगे तो सभी अपराधी मौके से फरार हो गए, इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रानीगंज सीएचसी में उन्हें भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, पत्रकार विमल यादव को भी कुछ महीने पहले से गोली मार देने की धमकी मिल रही थी, वह अपने भाई के मर्डर केस में इकलौते गवाह थे उनके भाई की भी गोली मारकर हत्या की गई थी विमल का 15 साल का बेटे और 13 साल की बेटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments