Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के ग्राम इस्माइलपुर टोला बरघाट्टा में पुरानी रंजिश को ले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने है जिसमें एक पक्ष से चार लोग जबकि दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हैं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी सात लोगों को चैनपुर सीएचसी में लाकर इलाज करवाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में प्रथम पक्ष से मुराली राम पिता महंगी राम, मुराली राम की पत्नी प्रभावती देवी और दो पुत्र सुरेंद्र राम व महेंद्र राम का नाम शामिल है, दूसरे पक्ष से अमित कुमार एवं कांता राम दोनों के पिता नथुनी राम व सरोजा देवी पति कामता राम घायल है।
मारपीट को लेकर प्रथम पक्ष के ने बताया दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा मुराली राम की पत्नी प्रभावती देवी के साथ गाली-गलौज की जा रही थी मना करने पर मारपीट किया जाने लगा, मारपीट में पति-पत्नी सहित दो पुत्र कुल चार लोग घायल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से अमित कुमार ने बताया मुराली राम की पत्नी गाली गलौज कर रही थी, मना करने पर सभी चार लोग मिलकर मारपीट करने लगे जिसमें कुल तीन लोग घायल है।
वहीं मामले की जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद द्वारा बताया गया मारपीट होने की सूचना मिली थी तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जहां से दोनों पक्ष के घायल को चैनपुर थाना लाने के बाद चैनपुर सीएचसी ले जाकर इलाज करवाया गया है मामले को लेकर पुछताछ जारी है, आवेदन मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।