Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपुर से जन वितरण प्रणाली के चावल की काला बाजारी कर खरीद बिक्री मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोनू गुप्ता पिता राधेश्याम साह ग्राम शेरपुर के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 19 जून 2024 की तिथि को सुबह 10 बजे के करीब किसी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह सूचना दिया गया कि एक ट्रैक्टर पर जन वितरण प्रणाली की चावल बिक्री के लिए ले जाई जा रही है जिसके बाद चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रसाद के द्वारा एक ट्रैक्टर पर से 81 बोरा अरवा चावल जन वितरण प्रणाली का बरामद किया गया।
उक्त ट्रैक्टर सतेंद्र साह ग्राम बिड्डी के निवासी के द्वारा चलाए जा रहा था, और ट्रैक्टर भी उन्हीं की थी, पूछताछ में सत्येंद्र साह ने कहा ग्राम उदयरामपुर के निवासी भीम प्रसाद ठाकुर के जन वितरण प्रणाली से एवं शेरपुर के निवासी सोनू गुप्ता पिता राधेश्याम साह के यहां से चावल लदवाई गई है जो बचने के लिए ले जाया जा रहा था।
मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, इसके बाद चालक सतेंद्र साह को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, जिसमें सोनू गुप्ता पिता राधेश्याम साह फरार चल रहे थे, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले में थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार सोनू गुप्ता को मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।