Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयरामपुर पंचायत में स्थित जगदंहबा डैम में शनिवार की दोपहर तीन बजे के करीब एक व्यक्ति की डैम में डूबने से मौत हो जाने की बात सामने आई है, मृतक व्यक्ति की पहचान मुन्ना राम पिता राजा राम ग्राम शिवपुर के निवासी के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चार से पांच की संख्या में लोग डैम के बगल में पिकनिक मना रहे थे, खाना खाकर लोग डैम में नहाने लगे, उसी क्रम में एक व्यक्ति की डूब कर मौत हो गई वहीं कुछ लोगों के द्वारा कई तरह की बातें भी कहीं जा रही है आरोप प्रत्यारोप भी किया जा रहा है, मगर उन बातों की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी एक व्यक्ति जगदंहबा डैम में नहाने के दौरान डूब गए हैं, काफी खोजने के बाद भी नहीं मिल रहे हैं, तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से डैम से एक व्यक्ति को निकाला गया, और चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, शव के पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, घटना को लेकर अभी किसी तरह कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।