Homeअरवलपिकअप चालक ने उत्पाद विभाग की पुलिस समेत गाड़ी को रौंदा,1 की...

पिकअप चालक ने उत्पाद विभाग की पुलिस समेत गाड़ी को रौंदा,1 की मौत, 3 जख्मी

Bihar: अरवल जिले के सहार पुल के समीप शुक्रवार की रात पिकअप चालक के द्वारा जांच से बचने के लिए उत्पाद विभाग की पुलिस समेत गाड़ी को रौंद देने का मामला सामने आया है। जिसमें निजी चालक की मौत हो गई है। जबकि वहीं दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

टक्कर इतना जोरदार था कि पुलिस की बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी सड़क किनारे 40 फीट खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप चालक भी जख्मी हो गया। जिसे पुलिस ने गाड़ी के साथ हिरासत में ले लिया हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक चालक आनंद कुमार करपी थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव के निवासी थे, 20 दिनों पूर्व ही उत्पाद विभाग को अपनी गाड़ी किराए पर दी थी। वर्तमान में वह जहानाबाद के राजा बाजार में निवास करते थे।  वही घायलों में रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के बकेया इंग्लिश गांव निवासी होमगार्ड दिनेश कुमार व स्कैनर विवेक कुमार मोतिहारी जिले के निवासी हैं। गिरफ्तार चालक की पहचान पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रवाईच गांव निवासी गौरव कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर डीएम वर्षा सिंह, एसपी विद्यासागर, डीएसपी राजीव रंजन और उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया घटनास्थल पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप चालक वाहन पर नेवारी लादकर औरंगाबाद से भोजपुर जा रहा था। अरवल-सहार पुल के समीप उत्पाद विभाग की पुलिस जांच में जुटी थी। पिकअप को आता देख चालक, होमगार्ड व स्कैनर कर्मी स्कैनर मशीन लेकर वाहन से उतरकर पिकअप की ओर बढ़े, तभी पिकअप चालक ने रफ्तार तेज कर दी और सामने से आते जवानों सहित बोलेरो को रौंदा दिया। दोनों ही गाड़ियां सड़क किनारे 40 फीट खाई में जा गिरी। हादसे में चालक, होमगार्ड व स्कैनर कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सहयोगी पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से पुलिस के निजी चालक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया। अरवल से एंबुलेंस निकलते ही चालक की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में पुलिस कर्मियों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मृतक व घायलों के स्वजन भी आ गए।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments