Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना नहर से सरैया जाने वाले मार्ग में एक पशुओं से लदी मैजिक वाहन ने सड़क पार कर रहे एक मवेशी को टक्कर मार दी, आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा वाहन को घेर लिया, उस दौरान चालक एवं तस्कर वाहन को छोड़कर फरार हो गए, वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से वाहन को जब्त कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सतौना सरैया मार्ग में एक मैजिक वाहन पर सात पशुओं को लादकर तस्करों के द्वारा ले जाया जा रहा था, तभी सड़क पार कर रहे एक मवेशी को धक्का लग गया और मवेशी घायल हो गया आक्रोशित ग्रामीण मैजिक वाहन को घेर लिए उस दौरान चालक एवं तस्कर मौके पर से भाग निकले, वाहन पर क्रूरता के साथ सात मवेशी लदे हुए थे, और सभी अचेत अवस्था में थे।
जिन्हें ग्रामीणों ने उतरकर जमीन पर लिटाया हुआ था, सूचना पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी, अचेत व्यवस्था में पाए गए सभी सात मवेशी को स्थानीय व्यक्ति को जिम्मेनामा पर दे दिया गया जबकि नीले रंग के मैजिक वाहन को जब्त कर चैनपुर थाना लाने के बाद वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।