Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणीपुर गांव में एक ही परिवार के लोगों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट होने की बात सामने आई है, मारपीट में छह लोग घायल है वहीं दोनों पक्षों से 11 लोगों पर FIR कराई गई है, घायलों का चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ जिसके बाद बेहतर इलाज के रेफर किया गया, जहां से इलाज कराकर लौट के बाद दोनों पक्षों नु थाने में आवेदन देते हुए FIR दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम पक्ष से मारपीट को लेकर दिए आवेदन में प्रभु यादव पिता बैजनाथ यादव ने बताया है 13 जुलाई की शाम 6 बजे इनकी पत्नी एवं भवह कमला देवी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी, तभी छोटा भाई हृदय यादव, भतीजा अभिषेक कुमार भवह कमला देवी गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए, हाथों में लाठी डंडा और टांगी था, भाई हृदय यादव ने हाथ में लिए टांगी इनके सर पर चला कर मार दिया, जिस कारण यह बेहोश होकर वहीं गिर गए।
शोर की आवाज सुनकर छोटा भाई अनिल यादव बचाने पहुंचा तो सभी लोग मिलकर उसके साथ भी मारपीट करने लगे जिसमें उसका बायां हाथ टूट गया, यहां तक कि बीच बचाव को पत्नी पहुंची तो पत्नी को भी लोगों ने काफी मारा, मारपीट के दौरान भतीजी पुष्पा कुमारी एवं पिंटू यादव के द्वारा पत्नी का बाल पड़कर जमीन पर पटक कर मारपीट की जाने लगी जिसमें तीनों लोग घायल हो गए जहां से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर शिकायत किए हैं।
वहीं दूसरे पक्ष से मारपीट का आरोप लगाते हुए कमला देवी पति हृदय यादव ग्राम कल्याणीपुर के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया पूर्व के विवाद को ससुर बैजनाथ यादव एवं उनके पुत्र प्रभु यादव, अनिल यादव और अशोक यादव हाथ में लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर मारपीट करने लगे, जिसमें कमला देवी घायल हो गई, जब महिला के पुत्र अभिषेक कुमार ने बीच-बचाव तो उसे भी लोगों ने मारकर दाहिना हाथ तोड़ दिया, बीच बचाव के लिए पति हृदय यादव पहुंचे तो उन्हें भी लोगों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया जिसमें उनका सर फट गया।
उस दौरान महिला कमला देवी गिर गई जिसके बाद जेठान चंद्रा देवी एवं सविता देवी के द्वारा ईट पत्थर चला कर घर के अन्य सदस्यों को घायल कर दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया परिवार के लोगों के बीच मारपीट की घटना हुई है, जिसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन कुल 6 लोग घायल हैं, सभी घायलों का इलाज हुआ है, मारपीट को लेकर प्राप्त आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है, एक पक्ष से छह जबकि दूसरे पक्ष से पांच लोगों के ऊपर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं मामले में कार्रवाई की जा रही है।