Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
झुलसे बच्चो की पहचान गिदहां खाप गांव निवासी मंगरू सहनी के पुत्र पवन कुमार,हृदया सहनी के पुत्र नितीश कुमार ाएवं सिकंदर सहनी के पुत्र पियुष कुमार शामिल है। मामले से सम्बंधित जानकारी लेने पर बताया गया की श्रीपुर ओपी के गिदहा गांव में अवैध रूप से पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। उसी दौरान ब्लास्ट हो गया धमाका इतना तेज था कि मकान का आधा हिस्सा उड़ गया वही तीन नाबालिक गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
परिजनो ने बताया की तीनो बच्चे पटाखा खरीदने गए थे इसी बीच हादसा हो गया। जबकि इस मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की गिदहां खाप टोला में उ०प्र०कुशीनगर जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तरेया सुजान गांव निवासी सोमारी मियां के पुत्र मुगफली मियां जो गिदहां खाप गांव निवासी समतली मियां के पुत्र हाकिम मियां के मकान में किराया पर रहते है।
मुगफली मियां के द्वारा अवैध पटाखा निमार्ण करने के क्रम में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में उसके तीन सहयोगी पवन कुमार, नितीश कुमार, पियुष कुमार तीनो झुलस गए। सभी झुलसे लोगो को तत्काल फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल मुगफली मियां को गिरफ्तार किया गया है।