Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सुचना पर स्थानीय पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर एक गोली का खोखा भी बरामद किया है साथ ही घायल लापता युवक की तलाश जारी है। घटना को लेकर पटना एफएसएल टीम को भी सूचना दिया गया है। इधर घायल विनय यादव ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि कल रात को हम लोग जब खाना खाकर बैठे हुए थे तभी पांच की संख्या में लोग आये जहा दो लड़का नाव पर ही था और तीन लड़का ऑफिस के तरफ आता है। जिसमे से एक लड़का ऑफिस में जाता है और दो लड़का मेरे पास आता और अचानक फायरिंग करने लगता हैं इसी बीच भाग दौड़ की स्थिति हो जाती है भागने के दौरान एक गोली मेरे पैर में लगता है और एक गोली देवनाथ को लेकिन हम जैसे तैसे ऑफिस में छुप जाते हैं लेकिन अपराधी लोग ऑफिस में भी पहुंचकर जान से मारने की धमकी देते हैं लेकिन रंगदारी का कोई मामला ही नही था।
घटना के सम्बन्ध में जमकारी देते हुए बिहटा थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने बताया की बीते रात्रि लगभग 10:00 बजे सूचना मिला था की गंगा घाट पर गोलीबारी हुई है जिसमे दो लोगो को गोली लगी है। एक घायल का इलाज चल रहा है हालांकि दूसरा घायल लापता है जिसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है। साथ ही घायल युवक से पुलिस पूछताछ कर रहीं है। हालांकि घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट है नहीं हो पाया है। घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है। वही उन्होंने घाट पर चल रहे रंगदारी को लेकर भी कहा कि ऐसा मामला अगर सामने आता है तो जरूर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।