Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल मनोरंजन कुमार का दानापुर में फिनाइल से संबंधित कारखाना है। वह फतेहपुर थाना क्षेत्र के कोथर के निवासी है। पुलिस को सूचना मिली कि 15 अगस्त को कुछ अपराधियों ने फिरौती के लिए बख्तियारपुर से उनका अपहरण कर लिया है। अपहरण के बाद फिरौती भी मांगी जा रही है। छानबीन के बाद पटना पुलिस के साथ एसटीएफ को लगाया गया।
एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान कर अथमलगोला के लखीसराय टाल में पहुंची जंहा से कारोबारी को सकुशल मुक्त कराते हुए तीनो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान बाढ़ निवासी दीपक कुमार उर्फ गाय, पंडारक निवासी रंधीर कुमार और अथमलगोला निवासी मुकेश कुमार को के रूप में की गई है। दीपक और रंधीर के विरूद्ध बाढ़, अगमकुआं में डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है।