Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार आयोजित की गई पंचायत समिति की बैठक में कई जन कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, वहीं कुछ विभागों के पदाधिकारी के अनुपस्थिति के कारण जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर नहीं मिल सका ना ही समाधान हो सका है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया, शुक्रवार आयोजित की गई पंचायत समिति की बैठक के दौरान 11 बीडीसी सदस्य जब की 10 पंचायतों के मुखिया मौजूद रहे, उक्त बैठक प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में हुई जबकि कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में चैनपुर बीडीओ शामिल रहे।
बैठक के दौरान पीएचईडी के माध्यम से लगाए गए नल जल से जुड़ी समस्याएं उठाई गई थी, मगर पीएचडी के जेई अनुपस्थित थे, जिस कारण से उन समस्याओं का कोई समाधान ना निकल सका, वहीं कई पंचायत में लगाया गया सोलर लाइट से संबंधित समस्याओं को लेकर पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों के द्वारा आवाज उठाई गई थी, मगर प्रखंड बीपीआरओ किसी अन्य जगह बैठक में शामिल थे, उनके जगह प्रतिनिधि शामिल हुए थे इस कारण से उन समस्याओं को प्रतिनिधि द्वारा अंकित करके ले जाया गया है, मौके पर उसका समाधान नहीं हो सका।
इसके उपरांत पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा जनकल्याणकारी कार्यों के लिए दिए गए योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिसमें मुख्य तौर पर प्रखंड क्षेत्र के वैसे सामुदायिक भवन जो जर्जर स्थिति में है उनकी मरम्मती एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मती इसके साथ ही प्रखंड भवन की मरम्मती, प्रखंड कार्यालय में आने वाले महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, प्रखंड कार्यालय का सुंदरीकरण एवं चबुतरा मरम्मती कार्य आदि योजनाओं की स्वीकृति सर्व सहमति से हुई है।
आयोजित इस पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड बाल विकास कार्यालय की सुपरवाइजर, चैनपुर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय सिंह एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सुशील सिंह, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार उप प्रमुख कन्हैया सिंह सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।