Homeजहानाबादपंचायत भवन में घुस अपराधियों ने की अमीन व कर्मी के साथ...

पंचायत भवन में घुस अपराधियों ने की अमीन व कर्मी के साथ मारपीट

Bihar: जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंसुआ पंचायत भवन में संचालित विशेष सर्वेक्षण शिविर में शनिवार को हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर अमीन बालमुकुंद से काम के एवज में रंगदारी मांगी और नहीं देने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया, इस दौरान अपराधियों ने उन पर पिस्तौल तान रखी ताकि वह इधर-उधर भाग न पाए मोबाइल फोन भी छीन लिया अपराधियों का कहना था कि अगर उनके क्षेत्र में कम कर रहे हैं तो रंगदारी देना होगा बिना हमसे पूछे अगर काम करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

अपराधियों की संख्या 10-12 के आसपास थी कोई मौके पर मौजूद पूर्व शिविर प्रभारी गौरव मौर्य बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की, शोर सुन सभी कर्मी जुटने लगे जिसके बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, मामले को लेकर समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर थाना अंतर्गत पितवारपुर नियामत गांव निवासी विशेष सर्वेक्षण अमीन बालमुकुंद ने थाने में केस दर्ज कराया है, जिसमें खैरुचक मठिया गांव निवासी बाड़ू यादव उर्फ ओम प्रकाश कुमार सहित 10-12 लोगों को आरोपित किया है।

अमीन ने पुलिस को बताया कि जब से मैं यहां कार्य करने आया हूं तब से बाड़ू यादव उर्फ ओम प्रकाश कुमार द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है पूर्व में भी आरोपित ने अपनी जमीन के सर्वे को लेकर कई बार गाली गलौज व हाथापाई की थी पुलिस से इसकी शिकायत नहीं करने पर उसका मनोबल बढ़ता गया शनिवार को वह हथियार लेकर अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गया रंगदारी मांगते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments