Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार लोगों में नगर पंचायत हाटा के निवासी बसंत चौहान एवं कमांडर चौहान दोनों के पिता स्वर्गीय बेचू चौहान, ग्राम सोनाबो के निवासी अमावस्या यादव पिता सुकालू यादव एवं मनोज यादव पिता अमावस्या यादव को गिरफ्तार किया गया है, वही चैनपुर से वसीम हुसैन पिता कल्लू हुसैन और प्रहलादपुर से सुदामा यादव पिता राजा यादव को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया गिरफ्तार सभी छह लोगों के ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी है लंबे समय से फरार चल रहे थे, गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर सभी लोगों को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया गया है, मेडिकल जांच के बाद सभी को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, कैमूर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है फरार चल रहे हैं वारंटी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है।