Homeचैनपुरनौडिहा में अजगर सांप ने लोमड़ी को बनाया निवाला ग्रामीणों में दहशत

नौडिहा में अजगर सांप ने लोमड़ी को बनाया निवाला ग्रामीणों में दहशत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदुरना पंचायत के ग्राम नौडिहा में अचानक आवासीय क्षेत्र में एक अजगर सांप मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई, ग्रामीणों के मुताबिक अजगर सांप की लंबाई लगभग 7 से 8 फीट बताई जा रही है, सांप के द्वारा एक लोमड़ी को अपना निवाला भी बना लिया गया, गांव में अचानक अजगर दिखाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी देते हुए ग्रामीण बलवंत पासवान एवं अनीश पासवान दोनों ग्राम नौडिहा के निवासी ने बताया नौडिहा गांव से सटे ही सिवान में सुबह के पहर जब लोग शौच के लिए निकले तो लोगों ने एक अजगर को देखा जो एक लोमड़ी को अपना निवाला बना रही थी, इसके बाद ग्रामीणों में भगदड़ की स्थिति हो गई, तत्काल स्थानीय थाने एवं वन विभाग को सूचना दिया गया काफी समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची।

अजगर धीरे-धीरे रेंगता हुआ आगे बढ़ने लगा, दरअसल अजगर सांप के द्वारा लोमड़ी को निंगल लेने के कारण उसका शरीर भारी हो गया जिस कारण से वह धीरे-धीरे रेंगता हुआ आगे बढ़ने लगा, लोगों के बीच यह दहशत था कि, गांव की तरफ अजगर घुस गया तो छोटे बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसके डर से वन विभाग के टीम को सूचना दिया काफी इंतजार करने के बाद भी वन विभाग की टीम पहुंची जिनके द्वारा कार्रवाई की गई।

वही जब इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर के वनपाल अविनाश कुमार से लिए तो बताया गया ग्रामीणों के माध्यम से सूचना दी गई थी जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक सांप स्थान बदल चुका था, रेस्क्यू करते हुए शाम 7:00 बज गए जहां से रेस्क्यू के बाद बरछियादह के जंगल में सांप को छोड़ दिया गया है, रेस्क्यू के काम में वनरक्षी पंकज यादव, मुकेश यादव एवं अर्चना कुमारी मौजूद रहे, जिनके सहयोग से रेस्क्यू का काम संपन्न किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments