Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर के सामने स्थित दुर्गा मंदिर में गुरुवार को बिंदलोक कल्याण परिषद् कैमूर द्वारा संचालित निषाद बिंद छात्रावास सिकरा भभुआ के प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन के लिए बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता राजनाथ बिंद के द्वारा किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें मुख्य रूप से निषाद बिंद छात्रावास के विकास को लेकर चर्चा हुई, इसके साथ ही बच्चों के रखरखाव पर भी चर्चा किया गया, छात्रावास संचालन के लिए संगठन निर्माण आदि पर चर्चा के साथ ही निषाद बिंद समाज को जागरुक एवं संगठित करने पर लोगों के द्वारा विचार विमर्श किया गया।
मौके पर अध्यक्ष दिलीप कुमार बिंद, उपाध्यक्ष रामप्यारे बिंद, सचिव नारद बिंद संयुक्त सचिव नंदू बिंद, कोषाध्यक्ष विक्रमा बिंद, नारद बिंद सूरज प्रसाद बिंद, अरुण बिंद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।