Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए में बज्रगृह में बैलेट बॉक्स को जमा किया गया, जिसके उपरांत आज 4 दिसंबर को सुबह 8:00 से मतो की गिनती प्रारंभ हो गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ शुभम प्रकाश के द्वारा बताया गया सभी सात पैक्सों में बनाए गए कुल 22 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है, सातों पैक्सों में कुल मतदान प्रतिशत 70.69% रहा, मतदान संपन्न होने के बाद सभी मत पेटियों को प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए बज्रगृह में सुरक्षित तरीके से रखा गया था, थिस ईयर सुबह पदाधिकारी को मौजूदगी में बाहर निकलते हुए गिनती के लिए सभागार कक्ष में लाया गया है, सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है, मतों की गिनती पूर्ण होने के उपरांत विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरण किए जाएंगे।
मतगणना के दौरान अनाधिकार प्रवेश दंडनीय है मतगणना हॉल में अनुमति प्राप्त लोग ही प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे, शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो जिसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।
बात की जाए मत प्रतिशत की तो सभी सात पैक्सों में मतदान प्रतिशत सुबह 9:00 बजे 14% रहा, 11:00 बजे 33% रहा, 1:00 बजे 54% जबकि 3:00 बजे 66% 4:30 के निर्धारित समय पर कुल 7 पैक्सों में 70.69 प्रतिशत मतदान रहा।
वहीं पैक्स स्तरीय मतदान प्रतिशत का आंकड़ा उदयरामपुर पैक्स में सुबह 9:00 बजे तक 12%, 11:00 तक 37%, 1:00 तक 54% एवं 3:00 बजे 71% 4:30 बजे 73 प्रतिशत रहा।
बिऊर सुबह 9:00 बजे 23%, 11:00 बजे 40%, 1:00 बजे 74% एवं 3:00 बजे 80% जबकि 4:30 बजे 82 प्रतिशत मतदान रहा।
वही करजांव पैक्स से सुबह 9:00 बजे 11% 11:00 बजे 34%, 1:00 बजे 54% जबकि 3:00 बजे 59% एवं 4: 30 बजे 60 प्रतिशत मतदान रहा।
मंझुई पैक्स में सुबह 9:00 बजे 15%, 11:00 बजे 24%, 1:00 40%, 3:00 बजे 51% एवं 4:30 बजे 60 प्रतिशत रहा।
मदुरना पैक्स में सुबह 9:00 बजे 9%, 11:00 बजे 23%, 1:00 बजे 38% एवं 3:00 बजे 57% जबकि 4:30 बजे 69 प्रतिशत मतदान रहा।
रामगढ़ पैक्स में सुबह 9:00 बजे 12%, 11:00 बजे 32%, 1:00 बजे 61%, 3:00 बजे 80% एवं 4:30 बजे 83 प्रतिशत रहा।
सिरबीट पैक्स में सुबह 9:00 बजे 12%, 11:00 बजे 34%, 1:00 बजे 53%, 3:00 बजे 64% एवं 4:30 बजे 67 प्रतिशत रहा, मतों की गिनती आज निर्धारित समय पर प्रारंभ हो गई है, रिजल्ट के इंतजार में प्रत्याशियों के समर्थकों की भरी भीड़ जुटी हुई है।