Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसे लेकर अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक चंदन कुमार के द्वारा दाखिल खारिज करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसके बाद पिंटू कुमार सिंह के द्वारा 18 जून 2025 को इसकी जानकारी पटना निगरानी विभाग को दी गई। इस दौरान निगरानी विभाग ने इस मामले में कांड संख्या 46/2025 दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू किया तो जांच में मामला सही पाया गया।
उसके बाद परिवादी ने 23 जून 2025 को अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक से मोबाईल से बात किया तो उन्होंने कहा कि आप राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार से उक्त राशि के साथ मिले आपका काम हो जाएगा। जिसके बाद पिंटू सिंह जब कन्हैया कुमार से मिले तब उन्होंने बिचौलिया सुनील कुमार सिंह को रिश्वत की रकम 18 हजार रुपए देने को कहा। जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा परिवादी से राजस्व कर्मचारी और बिचौलिया को 18 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों अभियुक्तों को बक्सर जिला के सोनवर्षा थाने लाकर आवश्यक प्रक्रिया किया जा रहा है। इस कार्यवाही में पुलिस उपाधीक्षक बबन कुमार, निरीक्षक सिकंदर मंडल, सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार चौबे, दिग्विजय सिंह, कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान थे।