Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 21 दिसंबर की तिथि को हाटा वार्ड संख्या 5 में सार्वजनिक रास्ता एवं उस रास्ते में बनाए गए नाली की भूमि पर ग्राम हाटा के ही नथुनी गौड़ एवं उनके परिवारों के द्वारा भूमि को अपना बताते हुए कब्जा किया जा रहा था, जिस पर मोहल्ले के कई लोगों के द्वारा आपत्ति जताते हुए विरोध किया जाने लगा जिसमें मारपीट हुई मामले में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए थे। जिसमें रवि चौरसिया पिता गणेश चौरसिया व नवमी गौड़ का नाम शामिल है, मामले को लेकर चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
जांच के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में रुस्तम अंसारी, अली अकबर अंसारी, नेसार खलीफा, शराफत अंसारी, इरशाद अंसारी आदि लोगों के द्वारा बताया गया, लगभग 100 वर्षों से जिस भूमि का प्रयोग सार्वजनिक रास्ते के रूप में होता आया है वर्तमान समय में उस रास्ते के बीचों बीच पक्का नाली का निर्माण भी दस साल से है, जिससे सैकड़ो घरों से निकलने वाला गंदा पानी बहता है उस भूमि को गवई के निवासी नथुनी गौड़ के द्वारा अपना बताया जा रहा है और उस सार्वजनिक रास्ते को घेरकर मकान बनाने के लिए कब्जा किया जा रहा था, जिसका विरोध ग्रामीण करने लगे तो लोग लाठी डंडा से मारपीट करने लगे।