Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन भी किया, प्रदर्शनकारी वार्ड सदस्यों में प्रखंड वार्ड संघ के सचिव अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, कमलेश कुमार सिंह, राजू कुमार, अनीश कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य शामिल थे, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड सचिव व सकरी पंचायत के उप मुखिया अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा वार्ड सदस्यों के अधिकारों में भारी कटौती कर दी गई है।
पूर्व के समय में नल जल योजना में अनुरक्षक के रूप में वार्ड सदस्य भूमिका निभाते थे, उससे उन्हें अलग कर दिया गया, इसके बावजूद उन्होंने जो कार्य किया उसका भुगतान नहीं किया गया उन्होंने कहा कि 2022 में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ था उसके पीछे के रूप में 600 रुपए हरेक वार्ड सदस्य को दिया जाना था इसके लिए बैंक खाता और आधार कार्ड का डिटेल भी लिया गया था लेकिन इसके बावजूद उसका भुगतान नहीं किया गया।
वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय और बीपीआरओ के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और अपने अधिकारों को वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के खिलाफ नारे लगाए, वार्ड सदस्यों ने कहा कि जब तक उन्हें उनके अधिकार वापस नहीं दिए जाते हैं वे धरातल पर कार्य करने के लिए आगे नहीं आएंगे।