Homeशिवहरनाम बदलकर दो साल से रह रहा बंगलादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

नाम बदलकर दो साल से रह रहा बंगलादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

Bihar: शिवहर जिले की तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की देर शाम तरियानी मुंशी चौक से एक बंगलादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने उसकी मोबाइल, आधार, पैन, ई-श्रम, वोटर आईडी, बैंक आफ बड़ौदा का दो डेबिट कार्ड, एसबीआई का ग्रीन कार्ड, बैंक आफ इंडिया का रुपे डेबिट कार्ड जब्त किया है, साथ ही दर्जनों विजिटिंग कार्ड भी जब्त किया है जो होटल संचालक, टैक्स सलाहकार, कुरियर एजेंसी व बंगाली क्लीनिक संचालकों के है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तरियानी थाना

गिरफ्तार घुसपैठिए की पहचान बंगलादेश के जिनाईदाह जिले के नरीकेल बरियां थाना क्षेत्र के बुजीबाला गांव निवासी आनादी बाला के पुत्र नृपेंद्रनाथ बाला के रूप में की गई है, जो अपना नाम बदल कर आकाश विश्वास के रूप में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी के रूप में रह रहा थापिछले साल पंछोर गांव निवासी चांदनी कुमारी से विवाह कर लिया था वहीं गांव में चांदनी बंगाली क्लीनिक की स्थापना कर लोगों का इलाज भी कर रहा था इतना ही नहीं वह पत्नी के पते के आधार पर न केवल मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में कामयाब हुआ बल्कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, बैंक खाता और वोटर आईडी भी बनवा लिया।

एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि बगैर वीसा और पासपोर्ट के उक्त बंगलादेशी युवक सीतामढ़ी में रह रहा था वह शिवहर में अपना नया ठिकाना बनाने के प्रयास में लगा था लेकिन पकड़ा गया कहा कि मामले की सूक्ष्मता से पड़ताल की जाएगी, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि उसकी मोबाइल के काल डिटेल और उसके पास से बरामद विजिटिंग कार्ड के आधार पर जांच की जाएगी, वही बंगलादेशी नागरिक की घुसपैठ ने शासन-प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments