Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में धर्मेंद्र यादव पिता स्वर्गीय त्रिपुरारी यादव एवं निर्मल यादव पिता अनिरुद्ध यादव का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी गई थी हाटा बाजार में दो लोगों के द्वारा नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली-गलौज व हंगामा किया जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा पकड़ कर पूछताछ किया जाने लगा।
एक ने अपना नाम धर्मेंद्र यादव जबकि दूसरे ने निर्मल यादव बताया पुछताछ के दौरान उनके मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, जिन्हें मौके पर से पड़कर चैनपुर थाना लाया गया और ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई कार्रवाई करते हुए दोनों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।