Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![चैनपुर थाना](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2024/11/चैनपुर-थाना-2-696x380.jpg)
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया सूरज कुमार व चंदन कुमार दोनों यूपी एवं प्रदीप कुमार गौड़ तीनों लोगों को नगर पंचायत हाटा से गिरफ्तार किया गया है, तीनों लोग नशे में हंगामा कर रहे थे स्थानीय लोगों के सूचना पर कार्रवाई हुई है।
जबकि बिरहा बिंद एवं नंदू बिंद को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया है, उनके द्वारा भी नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज एवं हंगामा किया जा रहा था, ग्रामीणों के सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है, गिरफ्तार पहुंचे लोगों को मेडिकल जांच कराने के बाद न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।