Homeचैनपुरनशे में युवक को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने...

नशे में युवक को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बबूरहन में गुरुवार की दोपहर नशे में दो लोगों के द्वारा सब्जी की खेत की निगरानी कर रहे एक युवक को गोली मारने के मामले में घायल युवक के बड़े भाई के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमरेश पटेल उर्फ केतु पिता अवध सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मामले में घायल युवक प्रभात पटेल पिता स्वर्गीय दीनानाथ सिंह के बड़े भाई लव पटेल ने अपने आवेदन में बताया है 9 मई 2024 की दोपहर 12 बजे के करीब वह अपने घर पर थे तभी जानकारी मिली कि प्रभात पटेल को दयाद के ही अमरेश पटेल उर्फ केतु पिता अवध सिंह एवं विनीत पटेल पिता बल्ली सिंह के द्वारा मारपीट किया जा रहा है, जब वह खेत के पास स्थित चैंबर पर दौड़कर जाने लगे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी, मौके पर पहुंचे तो चेंबर में घायल अवस्था में लव पटेल का छोटा भाई प्रभात पटेल घायल अवस्था में गिरा हुआ था, उसके बाएं हाथ में गोली लगी हुई थी।

जबकि आरोपी दोनों लोग प्रभात पटेल से उलझे हुए थे, उस दौरान लव पटेल के द्वारा अमरेश पटेल के हाथ में लिए हुए कट्टा को छिन लिया गया, तब तक गोली की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, उस दौरान दोनों आरोपी मौके पर से भाग निकले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस को कट्टा सौंपते हुए प्रभात पटेल को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी से भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया जिसे बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया ग्राम बबूरहन में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी में प्रभात पटेल के हाथ के हथेली में गोली लगी थी, जिसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां इलाज चल रहा है मामले में घायल युवक के भाई के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मुख्य आरोपी केतु उर्फ अमरेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया, एक आरोपी विनीत पटेल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments