Homeचैनपुरनशे में दो बदमाशों ने खेत की रखवारी कर रहे युवक को...

नशे में दो बदमाशों ने खेत की रखवारी कर रहे युवक को मारी गोली, रेफर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बबूरहन में नशे में चूर दो बदमाशों ने सब्जी के खेत की रखवाली कर रहे एक युवक को गोली मार देने की बात सामने आई है, जिसे चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, वहां भी स्थिति के गंभीरता को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, घायल युवक की पहचान स्वर्गीय दिनानाथ पटेल के 20 वर्षीय पुत्र प्रभात पटेल के रूप में हुई है जो ग्राम बबूरहन के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए घायल युवक के बड़े भाई लव पटेल ने बताया बबूरहन गांव में स्थित इनके खेत में सब्जी की खेती है जिसकी रखवाली इनके द्वारा एवं छोटे भाई प्रभात पटेल के द्वारा की जाती है दोपहर के वक्त प्रभात पटेल सब्जी के खेत की रखवाली के लिए चेंबर में मौजूद थे।

तभी गांव के ही अमरेश पटेल उर्फ केतु पटेल पिता अवध सिंह व विनीत पटेल पिता बाली सिंह नशे में पहुंचे और प्रभात पटेल से कहने लगे, चेंबर के बगल में स्थित ताड़ीखाने से मेरे लिए ताड़ी लेकर आओ जिस पर प्रभात पटेल ने ताड़ी लाने से इन्कार कर दिया, इस बात से नाराज दोनों बदमाशों के द्वारा प्रभात पटेल के साथ मारपीट की जाने लगी जिसमें वह घायल हो गए, तभी अमरेश पटेल के द्वारा विनीत पटेल को कहा गया कि जाकर मेरे घर से कट्टा लेकर आओ, विनीत पटेल ने कट्टा लाकर दिया, जिसके बाद अमरेश पटेल ने प्रभात पटेल पर कट्टा तान दिया और गोली चला दी, बचाव के लिए प्रभात पटेल के द्वारा कट्टा पकड़ लिया गया, गोली लगने से हथेली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से इन्हें मिली तत्काल मौके पर पहुंचे तो घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश भाग निकले थे, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने को सूचना दी गई, लव पटेल ने बताया प्रभात पटेल तीन भाइयों में सबसे छोटा है, जबकि एक बहन की शुक्रवार को विदाई होनी है, जिसकी तैयारी में लोग जुटे हुए थे, तभी इस तरह की घटना हुई है सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर एसआई प्रमोद कुमार ने बताया ग्राम बबूरहन में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी जब मौके पर पहुंचे तो प्रभात पटेल घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हुए थे, दाहिने हाथ के हथेली में गोली लगी है पास में ही एक देसी कट्टा गिरा हुआ था, जिसे जब्त कर लिया गया है, घटना के बाद दोनों आरोपी मौके पर से भाग निकले थे, घायल प्रभात कुमार को इलाज के लिए भेजा गया है, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments