Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में शुक्रवार की शाम नशे में ट्रक चालक के द्वारा एक स्कॉर्पियो एवं एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी गई, इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ट्रक चालक को पकड़ लिया गया जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस को सूचना देते हुए उसे सौंप दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय लोगों के द्वारा दी की जानकारी के मुताबिक ट्रक पर सासाराम से सीमेंट लोड कर हाटा बाजार में कहीं सीमेंट उतारने के लिए ट्रक चालक के द्वारा ट्रक को लाया गया था, सीमेंट उतारने के बाद वापसी के दौरान बाजार में खड़ी एक स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी गई जबकि एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी गई वाहन क्षतिग्रस्त होने के बाद वह भागने का प्रयास करने लगा।
जिससे स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया, पूछताछ के दौरान ट्रक चालक के मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, चालक के द्वारा अपना नाम प्रकाश कुमार गोपी बीघा का रहने वाला बताया।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई प्रभात कुमार के द्वारा चालक को नशे की पुष्टि के लिए पड़कर चैनपुर थाना ले जाया गया है ताकि मेडिकल जांच कराई जा सके वही ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।