Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां पुलिस को देख दोनों भागने का प्रयास करने लगे इसके बाद पुलिस बल के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया गया जहां उनके पास से तलाशी लेने पर नकली नोट बनाने का केमिकल, विशेष प्रकार का सादा कागज, एवं एक 500 का नोट जिसका प्रयोग नोट बनाने के कूटकरण करने में किया जाता था, केमिकल के साथ एक मोबाइल और दो बाइक को भी जब्त किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि जांच में पता चला कि ये लोग पहले से ही एक 5 सौ का असली नोट पर काला केमिकल लगा कर रखें रहते हैं, और लोगों को अपने झांसे में फसाने के बाद उनसे 5 सौ का नोट लेकर उसपर अपने पास रखे एक कागज को रखते हैं और उसपर केमिकल लगाकर नोट बनाने का डेमो दिखाते हैं।
उसके बाद लोगों को भ्रमित करते हुए पहले से काला रखा केमिकल के नोट को थिनर से साफ करते हैं जिससे लोगों को लगता है कि सच में नोट बन गया। जिसके बाद लोग इनके झांसे में आ जाते हैं, जिसके बाद इनके द्वारा कहा जाता है कि 50 हजार दीजिए तो हम आपको दुगना बनाकर दे देंगे, इसी झांसे में आकर लोग इनका शिकार हो जाते हैं और ये लोग उनसे पैसों की ठगी कर लेते हैं, दोनो को पुलिस की तत्परता से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।