Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उकठा या उखड़ा रोग धान की बाली निकलने एवं पकने के समय लगता है, इस रोग से धान की बाली पकने के पहले ही सुख जाती है, जिससे किसानों की 50-80% धान का उत्पादन कम हो जाता है, उकठा या उखड़ा रोग पिछले पांच साल पहले से किसान कृषि विभाग कृषि आत्मा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र अधौरा के वैज्ञानिकों के सामने कई बार धान फसल में उकठा रोग से निजात दिलाने की मांग करते रहे।
पांच साल से पहले से किसानों के द्वारा धान फसल में उकठा या उखड़ा रोग की शिकायत करने के वावजूद कृषि विभाग ने कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया, जिससे किसानो में काफी निराशा है, कृषि विभाग या कृषि वैज्ञानिकों की उदासीनता के चलते किसानों को फसल उत्पादन में 50% से अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।