Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बहनगरी गांव का है जहां की पिछले चार दिनों से दो समुदाय के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था और दिन प्रतिदिन विवाद और बढ़ता जा रहा था। इसी बीच कई लाल सलाम नक्सली के नाम से कोई पर्ची मिल गया था। जिसके बाद मामले में जिले के वरीय अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
वही मामले में सीडीपीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि दो पक्षों के बीच बीती बात को लेकर कई दिनों से बात चल रहा था। जिसके बाद आज उक्त स्थल पर पहुंच कर दोनों समुदाय को बैठक कर शांत कराया गया। मामले में एएसपी पूर्वी सहियार अख्तर ने कहा कि सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बहनगरी गांव में रास्ते को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था वही आज मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कर लिया गया है। कई पर्चा मिला है वह तो कोई भी फ़ेंक सकता हैं वैसे पुलिस की टीम निगरानी कर रही हैं।