Homeरोहतासदो बाइक के आमने- सामने की टक्कर में 3 की मौत, 2...

दो बाइक के आमने- सामने की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल

Bihar: रोहतास जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता गांव के समीप एनएच 119 पर रविवार की रात्रि दो बाइक की आमने- सामने की टक्कर में 3 लोगों के मौत हो जाने का ममला सामने आया है। जबकि वही 2 लोग घायल हैं। घायलों को रोहतास जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए घायलों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमृतकों में तिलौथू के बाबूगंज निवासी रजनीश कुमार, रोहतास थाना के ढेलाबाद नावाडीह निवासी पंकज कुमार व लखन कुमार शामिल हैं, जबकि घायलों में बिट्टू कुमार और छोटे लाल शामिल है। घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर 2 लोग तथा दूसरे बाइक पर 3 लोग सवार होकर काफी तेज गति से एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहे थे। इसी बीच समहुता गांव के समीप दोनों बाइक अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गई।

एक बाइक पर सवार बाबूगंज निवासी रजनीश कुमार की मौत हो गई जबकि उसपर सवार बिट्टू कुमार और छोटे लाल जख्मी हैं। दूसरी बाइक पर सवार ढेलाबाद नावाडीह के पंकज कुमार व लखन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 119 को जाम कर दिया है। वही घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने  लोगों को समझाकर सड़क से जाम को हटवाया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments