Homeबाँकादो नाबालिग सहेलियाें ने एक-दूसरे के प्रेम में पड़कर रचाया समलैंगिग विवाह

दो नाबालिग सहेलियाें ने एक-दूसरे के प्रेम में पड़कर रचाया समलैंगिग विवाह

Bihar: बांका जिले के बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा दो नाबालिग सहेलियों ने एक- दूसरे के प्रेम में पड़कर गुरुवार को समलैंगिग विवाह कर लिया है। वही शादी की सूचना जैसे ही नाबालिग लड़कियों के स्वजनों को हुआ तो स्वजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिसके कारण आपस में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही काफी तेज मूसलाधार बारिश के बीच भी ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। दोनों नाबालिग के स्वजनों ने अपने-अपने लड़की को खींचकर घर लेकर चले गए। अपने प्रेमिका से अलग होने के बाद प्रेमी बनी लड़की घर पहुंचते ही दहाड़ मारकर रोने लगी। अपनी प्रेमिका को साथ रखने की जिद कर रही थी। स्वजन प्रेमी बनी युवती को लड़की होने का एहसास करा रही है, परन्तु वह मानने को ही तैयार नहीं है।  

वही दूसरी ओर प्रेमिका बानी लड़की के स्वजनो ने उसकी मांग में भरी गई सिंदूर को धो दिया है। ग्रामीण भी दोनों लड़कियों को अलग-अलग रखने का दबाव बना रहे हैं। ताकि समाज में बच्चों पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े। आपको बता दे की दोनों लड़किया छठीं क्लास तक पढ़ी है। दोनों के बिच प्रेम प्रसंग पिछले 3 वर्षो से चल रहा था। 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments