Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक शराब विक्रेता जबकि एक निर्माणकर्ता को गिरफ्तार किया है शराब विक्रेता के पास से 8 लीटर महुआ से निर्मित शराब जबकि शराब निर्माणकर्ता के पास से शराब बनाने का उपकरण एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, सूचना मिली थी कि ग्राम ककरीकुंडी में एक मुर्गा बेचने की दुकान पर दुकानदार द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां मौके पर मौजूद राजा बाबू पिता शिवमूरत राम को पकड़ कर पूछताछ किया गया और जांच पड़ताल किया गया तो दुकान से एक पीले रंग के प्लास्टिक के थैले में से सात पीस प्रत्येक 1 लीटर का देसी महुआ शराब प्लास्टिक के थैले में जबकि एक हरे रंग की प्लास्टिक बोतल से 1 लीटर महुआ शराब कुल 8 लीटर शराब बरामद हुआ।
शराब कहां से लाकर बेचा जाता है इसकी जानकारी ली गई तो उसने बताया, डुमरिया के जंगल में शराब निर्माण का कार्य किया जाता है, वहीं से शराब लाकर बेचते हैं इसके बाद संबंधित शराब विक्रेता को पुलिस के द्वारा अपने साथ में लेकर शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की गई, जहां एक झोपड़ी नुमा घर में शराब निर्माण का कार्य चल रहा था पुलिस को देखते ही वह मौके पर से भागने लगा।
जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया पूछताछ में उसने अपना नाम, गृही बिंद पिता दुखहंती बिंद बताया, जांच पड़ताल के दौरान झोपड़ी के अंदर से 15 किलो महुआ, 5 किलो गुड, 125 ग्राम सफेद रंग का प्लास्टिक, 30 लीटर महुआ जावा, एक 14 लीटर का गैस सिलेंडर, एक स्टील का ड्रम, फिटकरी सहित अन्य शराब निर्माण करने के बर्तन जब्त किए गए।
मौके पर ही महुआ जावा विनष्ट कर दिया गया, जब्त उपकरणों के साथ गिरफ्तार दोनों लोगों को थाने लाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।