Homeमोहनियादो ट्रकों से करीब सवा करोड़ का शराब किया गया बरामद चालक...

दो ट्रकों से करीब सवा करोड़ का शराब किया गया बरामद चालक गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को स्थानीय समेकित चेकपोस्ट पर पुलिस के द्वारा दो ट्रकों से करीब सवा करोड रुपए की शराब जप्त किए जाने का मामला सामने आया है। वही दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए कैमूर के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सोमवार को मोहनियां थाना के एसआई धर्मवीर कुमार व एंटी लीकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार यादव पुलिस बल के साथ समेकित चेकपोस्ट पर यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक (एम एच18 बी ए 1151) को रोका गया जिस पर धान की भूसी लदी हुई थी।

संदेह के आधार पर जब तलाशी ली गयी तो अंदर में 792 पेटियों में 18072 बोतल शराब रखी गयी थी। जिसकी कुल मात्रा 7088 लीटर थी। गिरफ्तार चालक की पहचान धनराज पिता हनुमान राम ग्राम वायूतू भीमजी थाना वायूतू जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में की गई है । इसके थोड़ी देर बाद दूसरे ट्रक (एन एल 01 के-9817) को रुकने का इशारा किया गया। तभी चालक ट्रक छोड़कर भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। इस पर भी धान की भूसी लदी थी।इस ट्रक में भी करीब 8 हजार लीटर शराब होने का अनुमान है। जबकि दूसरा गिरफ्तार चालक कमल सोनी पिता काशमीरी लाल, निवासी आजाद नगर वार्ड संख्या 9 थाना आठमरला पुलिस चौकी जिला पानीपत हरियाणा के रूप में की गई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments