Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तीनो मृतक की पहचान नीरज मंडल के पुत्र विशाल कुमार, रामानंद यादव के पुत्र जिम्मी आनंद एवं मनोज चौधरी के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। वही मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंचाायत के मुखिया प्रतिनिधि कालेश्वर मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक किसी कार्य से बाइक से बघवा गए थे। लौटने के दौरान बाइक की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई है। घटनास्थल पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया था, जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।
जबकि वही दूसरी दुर्घटना डगरूआ थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर बंजारा पेट्रोल पंप के पास हुई है, जंहा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों मृतक महथौर पंचायत के चमुआ गांव के रहने वाले थे। जिनकी पहचान मो0 साबिर, अरुण राम और अशोक राम के रूप में की गई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि तीनों युवक गुलाबबाग मंडी से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बंजारा पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना के शिकार हो गए। सड़क पर तीनों युवकों के बिखरे शरीर को देखने के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना किस वाहन से हुई, इसका पता नहीं चल पाया है।