Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल यह पूरी घटना नौतन प्रखंड क्षेत्र के खड्डा पंचायत के कुंजलहीं गांव की है। जहां कुंजलहीं गांव निवासी शेखावत हवारी के पुत्र मुस्ताक हवारी की शादी दो दिन पहले 30 अक्टूबर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमवा मंझार निवासी मंसूर हवारी के पुत्री के साथ हुई थी। वही दुल्हन के विदाई के बाद दुल्हन के ससुराल भाई बनकर उससे मिलने उसका आशिक अंगूर हवारी पहुंचा।
जब रात में सोने का समये हुआ तो वह अपनी प्रेमिका के साथ सोने का जिद करने लगा। ससुराल वालो ने दुल्हन का भाई समझकर दुल्हन के साथ सोने के लिए भेज दिया। जहां रात में आपत्तिजनक स्थिति में ससुराल वाले दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद ससुराल वालों ने आशिक का बाल मुंडवा कर उसकी जमकर धुलाई की।
इधर विवाहिता ने भी इस शादी से नाराजगी जताते हुए अपने परिजनों को फोन करके बुलाया ।जहाँ खड्डा पंचायत के सरपंच कन्हैया चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार, समाजसेवी दीपक दुबे,राजन दुबे आदि दर्जनों पंचों के उपस्थिती में दुल्हा व दुल्हन पक्ष के परिजनों सहित दुल्हा- दुल्हन से बात कर मामले का निपटारा कर दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ मायके भेज दिया गया।