Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमांव नन्ना के निवासी एक युवक वकील यादव की स्कॉर्पियो को टक्कर से इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में मृतक युवक के पिता महेंद्र सिंह यादव ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए स्कार्पियो चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में ग्राम अमांव नन्ना के निवासी महेंद्र सिंह यादव पिता बाबू लाल यादव ने बताया है 25 अप्रैल की शाम 6 बजे करीब पुत्र वकील यादव और उसका दोस्त रोहित यादव खारिगांवा कुछ घरेलू सामान लेने के लिए गए हुए थे, वापसी के दौरान लोदीपुर रोड के समीप पहुंचे थे, तभी पश्चिम की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी को एक चालक के द्वारा लापरवाही से चलते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी गई, जिसमें बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गए, इलाज को ले जाने के क्रम में वकील यादव की मौत हो गई, जबकि रोहित यादव का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति गंभीर है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मृतक युवक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया गया है जिसे चैनपुर थाना आया गया है साथ ही, मामले में स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।