Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी और आसपास थानों की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की अपराधियों की पहचान कर गिरफ़्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। घटना सुबह 10:30 बजे की है। बैंक स्टाफ की माने तो पहले चार अपराधी बैंक में घुसे। वह सीधे मैनेजर और कैश काउंटर स्टाफ पर पिस्टल तान दिए।
पांचवा अपराधी आया और सभी स्टाफ से मोबाइल लेकर उन्हें एक कोने में बैठा दिया। जबकि एक अन्य अपराधी गेट के पास पिस्टल लेकर घूम रहा था। बंधक बनाये गये कर्मियों को धमकी दी जा रही थी। अपराधी अपने साथ बोरी लेकर आये थे। कैश काउंटर और लाकर से रुपए निकालकर बोरी में भर कर फरार हो गए। सभी के चेहरे पर नकाब था। घटना के बाद सभी बाइक से फरार हो गए।