Homeचैनपुरदहेज लोभियों ने फिर समाज को किया कलंकित, विवाहिता की हत्या

दहेज लोभियों ने फिर समाज को किया कलंकित, विवाहिता की हत्या

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़ी में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है मामले को लेकर मृतक विवाहिता के मायके के लोगों ने दहेज में बाइक और सोने की चेन न मिलने पर ससुराल वालों के द्वारा हत्या कर दी गई है, इस तरह के आरोप लगाए गए है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, मृतका की पहचान ग्राम मुड़ी के निवासी कलेंद्र चौहान उर्फ मुन्नू चौहान की 21 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की जानकारी देते हुए मृतका के चाचा अयोध्या चौहान जो की कुढ़नी थाना क्षेत्र के ग्राम परसियां के निवासी हैं, उन्होंने बताया 16 मई 2023 की तिथि को ग्राम मुड़ी के निवासी कमल चौहान के पुत्र कलेंद्र चौहान उर्फ मुन्नू चौहान से मनीषा कुमारी का विवाह इनके बड़े भाई गुदुन चौहान ने धूमधाम से किया गया था लड़का पक्ष के तरफ से जो मांगे रखी गई थी उसे पूरा कर दिया गया था।

विवाह के बाद लड़का पक्ष की तरफ से सोने की चेन और बाइक की मांग को लेकर दबाव बनाया जाने लगा, सास गौतनी पति एवं ससुर के द्वारा प्रताड़ित भी किया जाने लगा, जिस पर मायके के लोगों ने आश्वासन दिया कि जब मनीषा कुमारी के भाई की शादी होगी और अगर उसके भाई को चेन मिला तो वह चेन लड़के को दे देंगे, मगर लोग नहीं मान रहे थे, और सोने की चेन को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे, 10 दिन पूर्व विवाहित ने एक बच्चे को जन्म दी, मायके के लोग काफी खुश थे मगर ससुराल वालें अपनी मांग पर अड़े रहे।

सोमवार की सुबह पुत्री के ससुराल के पड़ोस के लोगों ने फोन के माध्यम से सूचना दी की आपकी पुत्री की मौत हो गई है आनन-फानन में जब मायके के लोग पहुंचे तो ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे, बरामदे में शव पड़ा हुआ था, किसी के द्वारा कुछ बताया नहीं जा रहा था, जहां विवाहिता के गले पर गला दबाकर हत्या करने के निशान साफ देखे गए, इसके बाद इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां पोस्टमार्टम हुआ है।

मामले में आया नया मोड़

मायके वालों ने पहले तो ससुराल वालों पर लगाया विवाहिता की हत्या का आरोप फिर शव छोड़कर खुद हुए फरार

 फूफा ससुर पारस चौहान
फूफा ससुर पारस चौहान

दाह संस्कार के लिए विवाहिता के फूफा ससुर ले गए शव

चैनपुर: थाना क्षेत्र के ग्राम मुडी़ में संदेहास्पद स्थिति में बरामद विवाहिता के शव के मामले में नया मोड़ आया है, पहले तो घटना की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी पुलिस के साथ भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव छोड़कर सभी लोग फरार हो गए हैं, पुलिस ढूंढती रह गई मायके वालों नहीं मिले, अंत में विवाहिता के फूफा ससुर को शव दाह संस्कार के लिए सौंपा गया है।

इस घटना की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के फूफा ससुर पारस चौहान जो की ग्राम कुकड़ी थाना नाद सासाराम जिला रोहतास के निवासी हैं, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे थे, उनके द्वारा बताया गया मृतक विवाहिता के ससुर और भसूर पंजाब में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं, विवाहित ग्राम मुड़ी में अपने पति और सास के साथ रह रही थी, विवाहिता के मायके वाले कोई मौके पर मौजूद नहीं है, जबकि विवाहिता के पति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है इस कारण से शव इन्हें दाह संस्कार के लिए सोपा गया है।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मायके वालों की सूचना पर ग्राम मुड़ी से विवाहिता का शव बरामद हुआ था, पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले शव छोड़कर चले गए ससुराल पक्ष के लोगों को शव दाह संस्कार के लिए सौंपा गया है जबकि विवाहिता के पति को हिरासत में लेते हुए घटना से संबंधित जानकारी ली जा रही है, हालांकि मामले से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में अग्रेत्तर कार्रवाई कि जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments