Homeकुदरादलित एक्ट की धमकी दे रंगदारी की मांग न देने पर मारपीट...

दलित एक्ट की धमकी दे रंगदारी की मांग न देने पर मारपीट व लूटपाट, FIR दर्ज

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा महावीर स्थान के पास दलित एक्ट की धमकी दे रंगदारी की मांग की गई एवं रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वही इस सम्बन्ध में पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई गई है। आवेदनकर्ता नगर पंचायत कुदरा महावीर स्थान निवासी ब्रह्मेश्वर पांडेय के पुत्र विष्णु कांत पांडेय ने आवेदन देते हुए आरोप लगाया है की उनके बड़े भाई संतोष पांडेय का सीएनजी टेंपो है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसका चालक नगर पंचायत कुदरा निवासी रवि कुमार हैं, जिनके द्वारा संतोष पांडेय के घर के पास ही टेंपो लगाया गया था। जिसके बाद मोहल्ला निवासी कुशराम, राहुल राम, धनराज राम, आनंत राम के द्वारा चालक से दलित एक्ट की धमकी दे रंगदारी टैक्स मांगा जाने लगा एवं जब चालक ने देने से मना किया तो मारपीट किया जाने लगा। शोरगुल सुनकर विष्णु कांत पांडेय व उनके बड़े भाई संतोष पांडेय स्थल पर पहुंचे, जब पूछताछ किया तो उपद्रवी तत्वों द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि हम लोगों को रंगदारी टैक्स दो अन्यथा दलित एक्ट में मामला दर्ज करवा जेल भिजवा देंगे।

वही जब रंगदारी टैक्स देने से मना किया गया तो उपद्रवी तत्वों द्वारा दोनों भाइयों के साथ-साथ घर के बच्चों के साथ भी मारपीट किया गया, साथ ही गले में पहने हुए सोने की चैन जिसकी कीमत लगभग 35000 रुपए है छीन लिया गया। इस  घटना में विष्णु कांत पांडेय को गंभीर चोटे आई है। पीड़ित द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर प्रशासन की सहायता से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंच इलाज कराने के उपरांत थाना प्रशासन को आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगाया गया। थाना प्रशासन द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments