Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रघुवीरगढ़ में दरवाजे पर मल मूत्र फेंकने का विरोध करने पर मारपीट होने का मामला सामने आया है मामले में एक व्यक्ति घायल है जिनकी पहचान निर्मल राम पिता स्वर्गीय सरजू राम के रूप में हुई है जो रघुवीरगढ़ के ही निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए निर्मल राम के द्वारा बताया गया पड़ोस के रहने वाले लोगों के द्वारा दरवाजे पर मल मूत्र फेंका जा रहा था, जिसका जब विरोध किया गया तो उदल राम, पूर्णमासी राम, रामसागर राम पुनवासी राम की पत्नी सरोज देवी एवं रामसागर राम की पत्नी कमली देवी के द्वारा लाठी डंडा से मारपीट किया जाने लगा जिसमें निर्मल राम का सर फट गया, परिजनों के सहयोग से चैनपुर थाना लाने के बाद थाना के माध्यम से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है जहां इलाज चल रहा है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया रघुवीरगढ़ में हुई मारपीट को लेकर घायल व्यक्ति को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है, मामले से जुड़ा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।