Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसमें इनके द्वारा गेहूं एवं सरसों की फसल बोई गई थी, जो तैयार थी 3 अप्रैल की रात महेंद्र गौड़ और जालंधर गौड़ दोनों के पिता राजाराम गौड़ ग्राम मेढ़, दारा चौहान पिता स्वर्गीय श्याम लाल चौहान ग्राम हाटा, संदीप खरवार उर्फ आलोक पिता स्वर्गीय केशव खरवार ग्राम सतौना, शंकर राय पिता हरिचरण राय, सिपाही राय पिता शंकर राय दोनों ग्राम नाउडीह, कटारी राय पिता शोबरन राय ग्राम नाउडीह, हरिहर राय पिता रामदहीन राय ग्राम नाउडीह एवं नीरज गौड़ पिता सुरेश गौड़ ग्राम दुबे के सरैया सभी थाना चैनपुर के निवासी के द्वारा अपने हाथों में लाठी डंडा और अवैध हथियार से लैस होकर पहुंचे और जबरन इनके खेत से गेहूं और सरसों के फसल को रात 11बजे करीब काट ले गए।
मना करने पर जान मारने की धमकी दी गई और एससी एसटी के केस में झूठा फसाने की धमकी दी जाने लगी, किसी तरह जान बचाकर वह थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दिए। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया फसल काट ले जाने के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में महेंद्र गौड़ पिता राजा राम गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपितों के लिए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।