Homeनुआंवदंपति विवाद में पत्नी की हुई संदेहास्पद मौत, जाँच में जुटी पुलिस

दंपति विवाद में पत्नी की हुई संदेहास्पद मौत, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गांव में किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच हुए विवाद में मारपीट हुई। जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई। मृतिका की पहचान धर्मेंद्र पासवान की पत्नी रिंकी देवी के रूप में की गई है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद  हुआ। जिसमें पति के द्वारा पत्नी के साथ मारपीटा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नुआंव थाना
नुआंव थाना

जिसके बाद पत्नी के मौत की खबर सामने आ रहा है। हालांकि पत्नी की मौत खुदखुशी या मारपीट से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के मलीपुर गांव की रिंकी की शादी 8 वर्ष पूर्व नुआंव थाना क्षेत्र नुआंव गांव के विक्रमा पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान के साथ हुई थी। जिसके दो संताने हैं। मौत की खबर पर रिंकी के पिता व अन्य स्वजन पुत्री के ससुराल पहुंचे।

नुआंव पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने को स्वजनों के साथ सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। नुआंव के थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मृतका के पिता का कहना है कि लड़की का दाह संस्कार कर के आने के बाद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जाएगा। आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। माता की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments