Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए ग्राम डीह भूजैना के निवासी शिवानी देवी पति हरवन गौड़ के द्वारा बताया गया है, यह अपने दरवाजे पर खड़ी थी, तभी सुरेंद्र कुशवाहा मौके पर आए और गाली गलौज करने लगे, विरोध किए तो मारपीट करने लगे बीच बचाव के लिए जब पति हरबन गौड़ पहुंचे तो, उनके साथ भी मारपीट की गई मारपीट के क्रम में महिला के पति के गले से एक भर का सोने का चैन भी लोगों के द्वारा छीन लिया गया, घायल अवस्था में थाना पहुंची जहां आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, पति-पत्नी के साथ मारपीट एवं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज मामले को लेकर एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।