Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के भरखर गांव निवासी सौकत अंसारी के पुत्र चांद अंसारी के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी स्वर्गीय मंसूर अंसारी के पुत्र रहमान अंसारी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद अंसारी अपने भांजे के फातिहा में परासिया में आए हुए थे। जहां से शाम को दोनों युवक भांजा का दवा लेने के लिए चैनपुर आए हुए थे। जहां से दवा लेकर परसिया गांव जा ही रहे थे कि तभी दामोदरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए फरार हो गया।
जहां घटना के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद परिजनों द्वारा दोनों युवकों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया। जहां से इलाज के बाद चिकित्सक ने चांद अंसारी को गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया। जहां बनारस ले जाने के दौरान तेंगड़ा मोड़ के पास चांद अंसारी की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। जहां मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग किया है, वहीं घायल युवक का सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।